'बदसूरत' कहकर चिढ़ाया, पतली-दुबली बॉडी को देखकर मारे ताने, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

19 June 2025

Credit: Banita Sandhu

'अक्टूबर' और 'सरदार उधम' फिल्म से चर्चा में आईं बनिता संधू, हॉलीवुड में काफी काम कर रही हैं. पंजाबी सिनेमा में भी इनका नाम है. 

बनिता का छलका दर्द

हाल ही में बनिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्सर ही बॉडी शेमिंग का शिकार होती हैं. वो इसलिए क्योंकि वो काफी दुबली-पतली हैं. 

बनिता ने ANI संग बातचीत में कहा- मुझे याद है कि मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी, जहां मुझे सबसे पहले बॉडी शेम किया गया था. 

मुझे याद है लोग मुझे बदसूरत बुला रहे थे. उनका कहना था कि मेरा को-स्टार फिल्म में कैसे मेरे से अट्रैक्ट होगा, क्योंकि मेरी तो बॉडी काफी स्किनी है. 

वो पहला चांस था जब मैंने बॉडीशेमिंग फेस की. पर मुझे थोड़ा फर्क कम पड़ा था, क्योंकि मैं तो इंडिया में पली-बढ़ी ही नहीं हूं. न ही मैंने वो कल्चर देखा है. 

मुझे समझ आया कि ब्यूटी स्टैंडर्ड यहां, हॉलीवुड से बहुत अलग हैं. मैंने अपने दिल पर एक भी बात नहीं ली और न ही मन में आया कि मुझे वजन बढ़ाना चाहिए, अगर लोग कह रहे हैं तो.

मैं नैचुरली स्किनी हूं. आप किसी भी प्रोड्यूसर से पूछ सकते हैं, जिनके साथ भी मैंने काम किया है, वो कहेंगे कि मैं ही हूं जो सेट पर सबसे ज्यादा खाना खाती हूं.