'लाल लहंगे में लड़कियों को दफन होते देखा' खान सर ने सुनाई स्टूडेंट की कहानी, भावुक हुए Big B

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हमेशा की तरह कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

इमोशनल हुए बिग बी

केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में पटना के पॉपुलर खान सर को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. 

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर खान सर ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी एक स्टूडेंट की भावुक कर देने लाली कहानी सुनाई.

खान सर कहते हैं- एक लड़की आई थी. बैच में छुट्टी होता है तो हम लड़की को पहले निकाल देते हैं. एक लड़की का बाल ही नहीं था. 

बाल रेजर से साफ कर दिया गया था. हम पूछे कि तुम अपना पूरा बाल क्यों छिलवा ली. 

लड़की ने कहा कि सर घरवाले पढ़ाई छुड़वा कर शादी करा रहे थे. बहुत समझाया नहीं माने, तो हमने अपने से छील दिए बाल. 

आगे उन्होंने कहा- ये घरवालों को कब समझ आएगा. कौन कहता है कि कफन हमेशा सफेद रंग का होता है. मैंने बहुत सी लड़कियों को लाल लहंगे में दफन होते देखा है. 

सर मां-बाप को समझना चाहिए कि बच्चियों को आगे बढ़ाएं, जो लोग लड़कियों की पढ़ाई का विरोध करते हैं. जब वो पत्नी को लेकर हॉस्पिटल जाते हैं, तो उस वक्त उन्हें लेडीज डॉक्टर खोजने का अधिकार नहीं होता है. 

केबीसी के मंच पर खान सर की बातें सुनकर ना सिर्फ वहां मौजूद लोग इमोशनल हुए, बल्कि बिग बी की आंखें भी नम दिखीं.