बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं. उनकी प्रेग्नेंसी आसान नहीं रही थी. खासतौर पर डिलीवरी का वक्त.
नेहा की हुई इमरजेंसी डिलीवरी
एक्ट्रेस का इमरजेंसी सी-सेक्शन हुआ था. नेहा ने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी डिलीवरी को लेकर बात की है. उनकी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई थी.
नेहा ने बताया पहले वो नॉर्मल डिलीवरी के लिए तैयारी कर रही थीं. लेकिन उन्हें सुपर अर्जेंट सी-सेक्शन के लिए जाना पड़ा.
उनका बीपी बहुत ज्यादा ऊपर-नीचे हो रहा था. इस वजह से डॉक्टर्स को इमरजेंसी सी-सेक्शन करने का फैसला लेना पड़ा था.
नेहा की डिलीवरी कॉम्पलिकेटेड थी. एक वक्त ऐसा आया जब डॉक्टर्स ने उनकी फैमिली से पूछा था- बच्चे को बचाया जाए या मांं को?
एक्ट्रेस कहती हैं- मैं उस वक्त इन सभी सवालों से दूर थी. क्योंकि मेरा परिवार वहां मेरे हक में फैसला लेने के लिए खड़ा था. लेकिन मुझे इन सभी बातों का पता था.
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनका सी-सेक्शन प्लान्ड नहीं था. किसी को आखिर तक पता नहीं होता कि डिलीवरी कैसी होनी है. अंत में बेबी की हेल्थ जरूरी होती है.
नेहा ने अपील करते हुए कहा- जिन लोगों का सी-सेक्शन हुआ है, उन्हें ये फील नहीं कराएं कि आपने आसान तरीके से बच्चा पैदा कर लिया. क्योंकि दर्द सभी को होता है.
नेहा ने बताया कि सी-सेक्शन के बाद भी महिलाओं को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. इसलिए ऐसा न समझें चीजें आसानी हो गईं.
एक्ट्रेस ने अप्रैल 2023 में बेटी को जन्म दिया था. प्री-मैच्योर डिलीवरी की वजह से उनकी बेटी कई दिनों तक NICU में रही थी. अब वो घर लौट चुकी है.