7 April, 2023 Photos: Instagram

डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में दिक्कत, अस्पताल में भर्ती! शादी के 10 साल बाद बनेंगी मां

नेहा मर्दा हुईं अस्पताल में एडमिट!

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. उनका लास्ट ट्रायमेस्टर चल रहा है.

खबरें हैं नेहा को ड्यू डेट से पहले अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इसकी वजह प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशंस बताई गई है.

नेहा अब कैसी हैं, इसकी अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है. फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को लेकर चिंतित हैं.

बालिका वधू में गहना का रोल कर फेमस हुईं नेहा ने पिछले साल प्रेग्नेंसी न्यूज कंफर्म की थी. वे पहले बच्चे की मां बनेंगी.

2012 में नेहा ने पटना के जाने माने बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी. एक्ट्रेस शादी के 10 साल बाद मां बनने जा रही हैं.

इसलिए भी होने वाला ये पहला बच्चा कपल के लिए खास है. फैंस दुआ कर रहे हैं कि नेहा और उनका होने वाला बच्चा दोनों ठीक हों.

प्रेग्नेंसी फेज में नेहा मर्दा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे प्रेग्नेंसी से जुड़े रील्स बनाती रहती हैं.

नेहा के कई रील्स वीडियो इंफोर्मेटिव होते हैं. एक्ट्रेस के मैटरनिटी फैशन की भी फैंस के बीच चर्चा रहती है.

एक्ट्रेस की पिछले दिनों गोदभराई हुई थी. उन्होंने इंस्टा पर मैटरनिटी शूट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.

उन्होंने कहा था वो हमेशा से मां बनना चाहती थीं. अब बहुत जल्द नेहा का ये सपना भी पूरा होने वाला है. वे अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.