11 JUNE 2025
Credit: Instagram
बालिका वधु शो फेम अविका गोर की सगाई हो गई है. एक्ट्रेस ने फैंस से खुशखबरी शेयर की है. कपल हंसता-खिलखिलाता दिखाई दिया.
अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रिंग्स एक्सचेंज कर इस रिश्ते को फाइनली एक नाम दे दिया है.
अविका और मिलिंद ने अपनी इंटीमेट सगाई सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जहां वो अपने होने वाले पति को किस करती दिखीं.
अविका ने इसी के साथ कविता के जरिए एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा- उसने पूछा... मैंने मुस्कुराई, फिर रोई (इसी क्रम में)... और अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'हां' चिल्ला कर कह दिया!
मैं पूरी तरह फिल्मी हूं— बैकग्राउंड म्यूजिक, स्लो-मो ख्वाब, बहता काजल, सब कुछ. वो है तर्क, शांति और ‘चलो फर्स्ट-एड किट भी रख लेते हैं, क्या पता जरूरत पड़ जाए.’
मैं ड्रामा खींच लाती हूं. वो संभाल लेता है. और न जाने कैसे, हम बस... एकदम फिट हैं. तो जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हीरोइन जाग गई...
हाथ हवा में, आंखों में आंसू, और दिमाग में बिल्कुल नेटवर्क नहीं. क्योंकि सच्चा प्यार? वो हमेशा परफेक्ट नहीं होता. लेकिन, वो होता है जादुई.
अविका ने अपनी इंटीमेट सगाई की गुड न्यूज शेयर सही मायने में हर किसी को चौंका दिया है. सेलेब्स फ्रेंड्स से लेकर फैंस सभी उन्हें विश कर रहे हैं.
अविका अब 27 साल की हो चुकी हैं. वो 8 साल की थीं जब टीवी के सुपरहिट शो बालिका वधु में आनंदी के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद से वो कई फिल्में और शोज कर चुकी हैं.