20th October 2022 Source - Instagram

बड़ी हो गई आनंदी, रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस 

 'बालिका वधू' शो की छोटी सी आनंदी यानी अविका गौर अब बड़ी हो चुकी हैं.

Source - Instagram

अविका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'बालिका वधू' से की थी. इस शो ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया था.

Source - Instagram

 'बालिका वधू' के बाद अविका ने दीपिका कक्कड़ के साथ 'ससुराल सिमर का' शो में भी अहम रोल अदा किया था.

Source - Instagram

टीवी पर सिंपल सी दिखने वाली अविका रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.

Source - Instagram

अविका गौर पहले से ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत हो चुकी हैं, उन्होंने अपना वजन भी मेंटेन कर लिया है.

Source - Instagram

सोशल मीडिया पर अविका अपनी सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं.

Source - Instagram

दिन ब दिन अविका की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है.

Source - Instagram

टीवी के अलावा वो हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Source - Instagram

अविका को देख कर यकीन नहीं होता कि ये वही छोटी सी आनंदी हैं. 

Source - Instagram