29 July 2025
PHOTO: Instagram @avikagor
'बालिक वधू' फेम अविका गौर ने फैन्स को गुड न्यूज दी है. एक्ट्रेस जल्द ही मिलिंद चंदवानी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. वो कहती हैं- जहां से सब कुछ शुरू हुआ था. वहां वापस जाना मेरे लिए बहुत खास है.
PHOTO: Instagram @avikagor
'कई सालों बाद मैं कलर्स पर आनंदी के रूप में नहीं, बल्कि एक महिला अविका गौर के रूप में लौट रही हूं, जो अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लेने जा रही है.'
PHOTO: Instagram @avikagor
'मेरे होने वाले पति मिलिंद हमेशा मेरे साथ रहे हैं. वो मेरा सबसे बड़ा सहारा हैं, जिसने असलियत में मुझे समझा है. बिना किसी रोल या स्क्रिप्ट के जब उन्होंने मुझे प्रपोज किया, तो मैंने जिंदगी का सबसे आसान हां बोला.'
PHOTO: Instagram @avikagor
'हम दोनों पूरी तरह परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन साथ में आगे बढ़ना, एक-दूसरे को चुनौती देना और कुछ खास बनाना हमने यही चुना है. मैं कलर्स के दर्शकों के सामने बड़ी हुई हूं.'
PHOTO: Instagram @avikagor
'पति, पत्नी और पंगा के सेट पर अपनी शादी अनाउंस करना बिल्कुल सही फैसला है. मैं अपनी खुशी दर्शकों के साथ बांटना चाहती हूं.'
PHOTO: Instagram @avikagor
'जिन्होंने मुझे बालिक वधू के रूप में अपनाया मैं उनसे आशीर्वाद और दुआएं चाहती हूं, क्योंकि मैं अब असल जिंदगी में वधू बन रही हूं. ये मेरे लिए एक फुल सर्कल जैसा है.'
PHOTO: Instagram @avikagor
'मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ये खुशी आप सभी के साथ बांट सकती हूं.' मिलिंद और अविका 2020 से रिलेशनशिप में हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
इस साल जून में दोनों ने सगाई करके जिंदगी का नया सफर शुरू किया. हालांकि, अब तक एक्ट्रेस ने वेडिंग डेट रिवील नहीं की है.
PHOTO: Instagram @avikagor