30 June 2025
Credit: @milindchandwani
'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. अविका ने कुछ समय पहले ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई की है.
सगाई के बाद अविका आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 28 साल की हो गई हैं. बर्थडे पर उन्हें मंगेतर मिलिंद चंदवानी खास विश मिली है.
मिलिंद ने अपनी लेडी लव अविका संग एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में अविका अपने पेट डॉगी को Kiss करती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि मिलिंद अपनी लेडी लव को थामे दिखे. दोनों के रोमांटिक अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
अविका संग फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने अविका के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की हैं.
मिलिंद ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव. एक काइंड सॉल, मेरी स्टोरी की हीरोइन और ऐसी महिला, जो मेरी जिंदगी को खुशहाल बनाती है.
'मैं काफी लकी इंसान हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुमने मुझे हां कह दिया, बल्कि इसलिए कि तुम...तुम ही हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. '
बता दें कि सगाई करने से पहले अविका और मिलिंद ने करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है.