12 June 2025
Credit: Instagram
'ससुराल सिमर का' और 'बालिका वधू' जैसे शोज से अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है.
एक्ट्रेस की इंगेजमेंट पिक्चर्स ने हर ओर उनकी शादी को लेकर बज बना दिया है. अविका की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ है, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो उनके पार्टनर मिलिंद के बारे में जानते हैं.
आइए एक्ट्रेस के मंगेतर मिलिंद चंदवानी को थोड़ा करीब से जानते हैं. मिलिंद ने बैंगलोर में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया था.
इसके बाद IIM लखनऊ से MBA किया. उन्होंने इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. पर जल्द ही कॉरपोरेट जगत छोड़कर उन्होंने समाजसेवा करने का फैसला किया.
लाखों की नौकरी छोड़कर उन्होंने टीच फॉर इंडिया और आईटीच स्कूल्स जैसे गैर-लाभकारी संगठनों के साथ काम किया. अब वो Camp Diaries NGO में CEO के पद कार्यरत हैं.
ये ऑर्गनाइजेशन अंडर प्रीविलेज बच्चों को सशक्त बनाता है. अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद 2019 में MTV रोडीज रियल हीरोज में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दे चुके हैं.
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात हैदराबाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इनके प्यार की शुरूआत दोस्ती से हुई थी. धीरे-धीरे ये एक-दूसरे के करीब आ गए.
दोनों 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. करीब पांच साल तक अविका और मिलिंद ने एक-दूसरे को समझा और अब सगाई कर ली. जल्द ही दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप मेंं दुनिया के सामने होंगे.