बालिका वधू फेम नेहा मर्दा मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस के घर नन्ही परी आई है.
नेहा ने इंस्टा पर बेटी का होम वेलकमिंग वीडियो शेयर किया है. इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड दिखीं.
बेबी गर्ल के स्वागत में जोर शोर से तैयारी हुई है. पूरे घर को बलून से डेकोरेट किया गया है.
नेहा ने बेटी के वेलकम के लिए ये खास तैयारी कराई है. इस जश्न का पूरा वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा.
नेहा वीडियो में बता रही हैं कैसे पूरी डेकोरेशन हुई. वे और उनका परिवार कितना खुश है.
वीडियो के आखिर में नेहा सिर पर लाल दुपट्टा ओढ़े बेटी को घर में लेकर आती हैं. वे नन्ही परी के साथ ढेरों फोटो खिंचवाना चाहती हैं.
नेहा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. आखिरी महीनों में कॉम्पलिकेशंस की वजह से उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी.
नेहा 37 साल की उम्र में मां बनी हैं. पहले बच्चे को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड रहीं. नेहा का प्रेग्नेंसी में पति ने खास ख्याल रखा.
नेहा काफी समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं. वे फैमिली को वक्त दे रही हैं. बालिका वधू शो से उन्हें फेम मिला था.