बालिका वधू सीरियल की छोटी आनंदी को देखेंगे तो उनके ट्रांसफॉर्मेशन के कायल हो जाएंगे. अविका गौर का बीते सालों में जबरदस्त मेकओवर हुआ है.
25 साल की अविका काफी ग्लैमरस हो गई हैं. फैंस को उनकी ब्यूटी देख यकीन नहीं हो रहा कि ये उनकी छोटी सी आनंदी है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. सिल्वर शिमरी आउटफिट में अविका किलर लगीं.
अविका फोटोज में पहले से स्लिम लग रही हैं. हाफ टाई ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस स्टनिंग दिखीं.
अविका की ये तस्वीरें देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं कईयों ने उनके मेकओवर को सराहा है. स्टाइल से लेकर उनकी पर्सनैलिटी तक ग्रूम हुई है.
अविका ने टीवी डेब्यू सीरियल 'Ssshhhh...कोई है' से किया था. मगर उन्हें फेम बालिका वधू में आनंदी के रोल से मिला था.
आनंदी के रोल में अविका की मासूमियत ने लोगों का दिल जीता. स्क्रीन पर उनकी जगदीश संग केमिस्ट्री पसंद की गई.
इसके बाद एक्ट्रेस ससुराल सिमर का में दिखी. अविका ने कई रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है.
वे तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आई हैं. उनकी अपकमिंग मूवीज में 1920- हॉरर ऑफ द हार्ट शामिल है. अविका करियर में अच्छा कर रही हैं.