2 DEC 2024
Credit: Instagram
'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस आसिया काजी इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस ने सालों की डेटिंग के बाद अपने बॉयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी कर ली है.
आसिया ने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. लाल जोड़े में दुल्हन बनकर वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
आसिया और गुलशन की शादी में उनकी जिगरी दोस्त और मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी पति विवेक दहिया संग शामिल हुईं.
दिव्यांका ने न्यूलीमैरिड कपल आसिया और गुलशन संग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके कपल को बधाई दी है.
दिव्यांका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- दोस्त की शादी. दुआ करती हूं कि आप लोगों को हमेशा खुश रहने की वजह मिले. शादीशुदा जिंदगी का आनंद लें.
आसिया के लिए दिव्यांका की पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और न्यूलीमैरिड कपल को ढेर सारी बधाई और गुड विशेज दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले गुलशन और आसिया करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे. सालों के रिश्ते के बाद दोनों पति-पत्नी बन गए हैं.
बता दें कि गुलशन और आसिया अलग-अलग धर्म से हैं. दोनों ने इंटरफेथ मैरिज की है. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई है.