फोटो: इंस्टाग्राम
बालिका वधू फेम मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा हाल ही में मां बनी हैं. नेहा ने शादी के 10 साल बाद बेटी को जन्म दिया है.
मां बनने के बाद बदला एक्ट्रेस का हाल
बेटी के बर्थ के बाद नेहा मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी नन्ही परी संग टाइम स्पेंड कर रही हैं.
नेहा मर्दा ने अब मां बनने के बाद अपनी झलक फैंस को दिखाई है. वे कार में कहीं जा रही हैं. एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं.
डिलीवरी के बाद नेहा को पिंपल भी निकल आया है. एक्ट्रेस ने अपने पिंपल को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा- ये नॉर्मल है. फिल्टर की जरूरत नहीं है.
एक वीडियो में नेहा ऑयल लगे हुए बाल भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. बालों में तेल लगाए हुए एक्ट्रेस को कार में डांस करते देखा जा सकता हैं.
नेहा वीडियो में नाइट सूट में ही दिखाई दे रही हैं. उनकी सादगी और सिंपल लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं.
एक्ट्रेस की बात करें तो वो शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. उनकी प्रेग्नेंसी के आखिर के दिनों में कुछ कॉम्पलिकेशंस हो गए थे, जिस वजह से उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी.
37 साल की उम्र में मां बनकर नेहा मर्दा काफी खुश हैं. वो बेटी संग अपनी लाइफ के हर मोमेंट को यादगार बना रही हैं.