कब दुल्हन बनेंगी 'बालिका वधु' की आनंदी? करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग, बताया प्लान

2 August 2025

Photo: Instagram @avikagor

टीवी के पॉपुलर शो 'बालिका वधु' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं अविका गौर जल्द ही जुल्हन बनने वाली हैं. मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ ये 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं. 

कब कर रहीं अविका शादी?

Photo: Instagram @avikagor

हाल ही में शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अविका ने अपना वेडिंग प्लान बताया. अविका ने कहा- मैं और मिलिंद बहुत ही सिम्पल शादी चाहते हैं. 

Photo: Instagram @avikagor

जैसे हमारी सगाई हुई थी, एकदम सिम्पल, बिल्कुल वैसी ही शादी चाहते हैं. ये डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, लेकिन शादी कब होगी, इसके बारे में मैं आप लोगों को शो के पहले एपिसोड में बताऊंगी. 

Photo: Instagram @avikagor

बता दें कि जून 2025 में अविका और मिलिंद ने सगाई की थी. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में अविका ने कहा- सारी जानकारी आपको शो के पहले एपिसोड में मिलेगी. 

Photo: Instagram @avikagor

मुझे लगता है कि मिलिंद मेरे लिए सही इंसान हैं. क्योंकि ये बहुत ही काइंड और अंडरस्टैंडिंग हैं. बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा मैं लड़का चाहती थी. 

Photo: Instagram @avikagor

तो जब मैं इनसे मिली और इन्हें जाना तो लगा कि हां, यही सही पार्टनर हैं. हालांकि, मिलिंद को जब मैंने प्रपोज किया था तो इन्होंने करीब 6 महीने का समय लिया.

Photo: Instagram @avikagor

पर 6 महीने के बाद इन्होंने हां कही और अब हम दोनों साथ हैं. इसके साथ ही मैं आप लोगों को बता दूं कि हम दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

Photo: Instagram @avikagor