image

'जिंदा थी प्रत्युषा...', एक्ट्रेस की मौत के आरोप में जेल गए बॉयफ्रेंड राहुल का खुलासा

AT SVG latest 1

10 JAN 2025

Credit: Instgram

image

बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी को गुजरे 9 साल बीत चुके हैं. उनकी मौत का आरोप उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह पर लगा था. 

राहुल ने खोले राज

pratyusha bannerjee rahul raj singh 3ITG 1736356532290

खबर आई थी कि प्रत्युषा को उनके फ्लैट में मृत पाया गया था, लेकिन सालों बाद राहुल ने नया खुलासा किया है. 

pratyusha bannerjee rahul raj singh 2ITG 1736356530237

उनका दावा है कि प्रत्युषा तब जिंदा थीं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वो सांस ले रही थीं. उनकी जान फॉर्मेलिटीज के चक्कर में गई. 

pratyusha bannerjee rahul raj singh 12ITG 1736356545933

राहुल बोले कि वो सांस ले रही थी. लेकिन फॉर्मैलिटीज और प्रॉसिजर इतने लंबे थे कि उसे भर्ती करने में नॉर्मल से ज्यादा वक्त लगा. उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई.

pratyusha bannerjee rahul raj singh 14ITG 1736356550271

राहुल ने ये भी कहा कि काम्या पंजाबी की वजह से पूरा नैरेटिव सेट हुआ कि मैंने प्रत्युषा की जान ली है. इसके बाद इसमें विकास गुप्ता भी कूद पड़े. 

pratyusha bannerjee rahul raj singh 15ITG 1736356552256

उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा की हत्या की है. मैंने उनके मीडिया इंटरव्यू में यही देखा. उन्होंने दावा किया कि प्रत्युषा पर कोई फाइनेंशियल बर्डन नहीं था. 

pratyusha bannerjee rahul raj singh 10ITG 1736356542873

उसके पास काम नहीं था. विकास गुप्ता ने प्रत्युषा को कभी काम नहीं दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसे बयान दिए. 

pratyusha bannerjee rahul raj singh 5ITG 1736356535307

बता दें, प्रत्युषा ने आनंदी के रोल से घर-घर में पहचान बना ली थी. लेकिन फैंस को शॉक तब लगा जब उनकी डेडबॉडी 1 अप्रैल 2016 को उनके मुंबई वाले फ्लैट में मिली.

pratyusha bannerjee rahul raj singh 4ITG 1736356533750

तब उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल को कई धाराओं में अरेस्ट किया गया था. उन्हें बाद में ये कहकर बरी कर दिया गया कि एक्ट्रेस ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान ली.