याद है 'बालिका वधू' की गहना? बदल गया लुक
'बालिका वधू' की गहना यानी नेहा मर्दा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
शादी के 10 साल बाद नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं और इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
टेलीविजन पर हम सबने नेहा को हैवी कास्ट्यूम और गहनों से सजा हुआ देखा है. पर रियल लाइफ में होने वाली मम्मी बेहद ग्लैमरस हैं.
एक्ट्रेस की फोटोज में उनका एटीट्यूड और क्लास नजर आता है.
नेहा मर्दा की इंस्टाग्राम पिक्चर्स देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही टीवी की संस्कारी बहू गहना हैं.
नेहा मर्दा 'देवों के देव महादेव', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
2021 के बाद अब तक नेहा किसी शो में दिखाई नहीं दी हैं.
नेहा ने 2012 में पटना के एक बिजनेसमैंन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी.
अब 37 साल की उम्र में नेहा मां बनने जा रही हैं. 4 हफ्ते पहले भी उनकी प्रेग्रेंसी की खबर आई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें सिर्फ अफवाह बताया था.