30 Jan, 2023
शादी के 10 साल बाद मां बन रही एक्ट्रेस, हुई गोद भराई, दिखा बेबी बंप
नेहा ने शेयर की गोद भराई की फोटोज
बालिका वधू एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने बेबी शावर की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
गोद भराई में नेहा ने फ्लोरल लैवेंडर अनारकली सूट पहना. रेड दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
रेड बैंगल्स, नैकलेस और ग्लोइंग मेकअप में नेहा मर्दा स्टनिंग लगीं. उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा था.
नेहा ने इस खास दिन पति से मैचिंग आउटफिट पहना. दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.
लैवेंडर ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और जींस में नेहा के पति हैंडसम लगे. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हैं.
नेहा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखा. वे बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
नेहा शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं. वे 37 साल की उम्र में मां बन रही हैं.
नेहा ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा. एक्ट्रेस ने इस सेरेमनी को ड्रीमी बताया.
नेहा इंस्टा पर सुपर एक्टिव हैं. वे प्रैग्नेंसी से जुड़े वीडियो बनाती रहती हैं. उनका मैटरनिटी फैशन हिट है.
ये भी देखें
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
सलमान को हुआ करोड़ों का नुकसान! आधी हुई BB19 की फीस, क्या है वजह?
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
रानी मुखर्जी की कॉपी है बेटी आदिरा! 10 साल में पहली बार दिखी झलक, Photos Viral