मंगेतर संग चहकी 'बालिका वधू' की आनंदी, गुपचुप की सगाई, 27 की उम्र में बनेगी दुल्हन

13 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू की आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही शादी करने वाली हैं. वो 27 साल की हैं.

मंगेतर संग दिखीं अविका 

हालांकि अविका ने शादी की डेट का ऐलान तो अभी नहीं किया है, लेकिन वो गुपचुप तरीके से सगाई जरूर कर चुकी हैं. 

इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद अविका पहली बार स्पॉट हुईं. जहां उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

अविका मरून स्केटर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं उनके साथ मंगेतर मिलिंद चंदवानी भी नजर आए, जो कि ब्राउन सूट में हैंडसम लगे. 

मिलिंद अविका संग पोज करते, उनका हाथ पकड़कर उन्हें वैनिटी से उतारते और कोजी होकर कैंडिड स्माइल करते दिखे. 

दोनों को साथ खुश देखकर फैंस भी बेहद खुश हुए. कमेंट कर हर किसी ने बधाई दी, और एक्ट्रेस से जल्दी शादी करने की मांग की.

अविका ने हाल में अचानक से अपनी सगाई की खूबसूरत सी तस्वीरें पोस्ट कर सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने साथ ही भावुक कैप्शन से बताया था कि उन्होंने कैसे हां कहा. 

अविका मिलिंद चंदवानी को लंबे समय से डेट कर रही हैं. मिलिंद IIM ग्रेजुएट हैं और एक इंजीनियर के साथ-साथ फिलैनथ्रोपिस्ट भी हैं.