इंडस्ट्री की तमाम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें बॉडीशेम का शिकार होना पड़ा है. इस लिस्ट में 'बालागम' एक्ट्रेस काव्या कल्यानराम का नाम भी शुमार है.
बॉडीशेम पर बोलीं एक्ट्रेस
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉडीशेम पर बात करते हुए बताया, जब वो ऑडिशन देने के लिए जाती थीं, जो डायरेक्टर उन्हें गोल-मटोल और मोटी कहते थे.
डायरेक्टर्स का कहना था कि वो चबी हैं, इसलिए एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं. एक्ट्रेस बनने के लिए स्लिम और फिट होने की जरुरत है.
डायरेक्टर्स की इन बातों से एक्ट्रेस का दिल जरूर टूटा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लिए बेहतर रोल तलाशती रहीं.
इस बीच काव्या कल्याण ने अपनी बॉडी पर भी काम किया. आज वो वक्त भी आया चुका है, जब हर ओर उनकी फिल्म 'बालागम' की चर्चा हो रही है.
तेलुगु फिल्म 'बालागम' इस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक रही है. जानकर हैरानी होगी कि फिल्म का बजट सिर्फ 1.2 करोड़ रुपये थे, जिसने वर्ल्ड वाइड 26.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
काव्या हैदराबाद की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म Chandamama Raave से एक्टिंग डेब्यू किया था.
बालागम की सक्सेस के बाद उन्हें कई रोल्स ऑफर किए जा रहे हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं.
उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वो घूमने-फिरने और खुलकर जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं. काव्या की कहानी बताती है, अगर टैलेंट हो, तो देर से ही सही पर मंजिल मिल जाती है.