22 June 2025
Credit: Instagram
'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि साजिद खान ने उन्हें घर बुलाकर उनसे डिमांड की थी.
बीते दिनों फिल्मीज्ञान संग बातचीत में एक्ट्रेस ने दावा किया था कि साजिद खान ने उन्हें काम के सिलसिले में मीटिंग करने के लिए घर बुलाया था और फिर उनसे कपड़े उतारने को कहा था.
एक्ट्रेस ने साजिद खान को गंदा आदमी तक कह दिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि वो साजिद खान से जिंदगी में कभी भी नहीं मिलना चाहतीं.
साजिद खान के खिलाफ नवीना के इन आरोपों पर अब टीवी एक्टर बख्तियार ईरानी ने रिएक्ट किया है. साजिद खान पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने पर बख्तियार ने एक्ट्रेस नवीना बोले को लताड़ लगाई है.
नवीना के आरोपों पर सवाल उठाते हुए बख्तियार ने कमेंट सेक्शन में लिखा- माफ करना, लेकिन आप मीटिंग के लिए आखिर घर गई ही क्यों? मीटिंग्स आमतौर पर ऑफिस में होती हैं या फिर पब्लिक प्लेस में.
1980s और 2025 की महिलाओं को ये बेसिक चीज पता होती है. माफ करना, लेकिन अब आसान चीजों पर टारगेट करना बंद करो. आखिर यह सब कब हुआ था? तब क्यों सामने आकर नहीं बोला था?
मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन समय आ गया है कि हम घटना के 30 दिन बाद इंटरव्यू ना दें, क्योंकि इतना वक्त दिमाग और हिम्मत जुटाने के लिए काफी है. आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?