इतनी बड़ी हो गई भाईजान की 'मुन्नी', 8 साल में बदला लुक, यूजर्स बोले- सलमान की हीरोइन बनेगी

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बजरंगी भाईजान' फिल्म में सलमान की मुन्नी को जिसने भी देखा, वो उनकी क्यूटनेस और मासूमियत पर अपना दिल हार बैठा. मुन्नी आज भी फैंस के दिल पर राज करती हैं. 

बड़ी हो गईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी

लेकिन अब 8 सालों में 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा का लुक पूरी तरह से बदल गया है. हर्षाली काफी बड़ी हो गई हैं. 

भाईजान की मुन्नी को बीती रात मुंबई में स्पॉट किया गया. हर्षाली सिंपल कुर्ती और पॉनीटेल में दिखीं. हर्षाली सादगी में भी कमाल लग रही हैं.  

हर्षाली की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि, ' मुन्नी' को देखकर कई लोग हैरान भी हो रहे हैं. लोगों का मानना है कि हर्षाली बड़े होकर काफी बदल गई हैं.

कई यूजर्स हर्षाली को टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार में मिला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो दिशा परमार का मिनी वर्जन लग रही है. दूसरे ने लिखा- हर्षाली बिल्कुल दिशा परमान की कॉपी हैं. 

कई यूजर्स हर्षाली को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वक्त कहां से कहां गुजर गया..बच्चे बड़े हो गए. 

एक और यूजर ने लिखा- इंशाल्लाह 2-3 सालों में मुन्नी भाईजान की लीड हीरोइन भी बन जाएगी. अन्य यूजर ने लिखा- मुन्नी बड़ी हो गई, लेकिन सलमान भाई नहीं हुए. 

हर्षाली मल्होत्रा की बात करें तो बजरंगी भाईजान के बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. फैंस को उनके कमबैक का इंतजार है. वैसे 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी से मिलकर आपको कैसा लगा?