आलिया के गाने पर भाईजान की 'मुन्नी' का डांस, फैंस बोले- हीरोइन बनेगी 

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान की 'मुन्नी' को जिसने भी देखा वो उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गया. फिल्म में 'मुन्नी' का रोल हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. 

'मुन्नी' ने किया धमाकेदार डांस

पिछले 8 सालों में हर्षाली काफी बदल चुकी हैं. पर उनके अंदर आए ये बदलाव अच्छे हैं. वो सोशल मीडिया पर भी फोटोज-वीडियोज के जरिए धूम मचाती रहती हैं. 

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने झुमका गिरा पर डांस करती दिखीं.

बॉलीवुड सॉन्ग पर उन्होंने इतनी खूबसूरती और अदा के साथ डांस किया कि फैंस उन पर दिल हार बैठे. 

लहंगा और चोली में भाईजान की 'मुन्नी' का लुक भी काफी कमाल का रहा. देसी स्टाइल में वो झुमका गिरा गाने पर डांस करके छा गईं. 

एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- ये पक्का हीरोइन बनेगी. दूसरे ने लिखा- मुन्नी आज भी बेहद क्यूट है.

कई सारे फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो हर्षाली 'बजरंगी भाईजान' के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है.