4 JUNE 2025
Credit: Instagram
हर्षाली मल्होत्रा सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आईं.
अब वो बड़ी हो गई हैं. हाल ही में हर्षाली ने अपना 17वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. जश्न की फोटोज उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं.
तस्वीर में हर्षाली कैंडल बुझाते हुए दिखती हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे 17वां जन्मदिन मुबारक हो.
हर्षाली की इन तस्वीरों को देखकर लगता है वो कहीं घूमने निकली हैं. दूसरी फोटो में वो जैकेट-मफलर पहने नेचर का मजा ले रही हैं.
एक्ट्रेस माउंटेन के बीच नेचर को एंजॉय करती दिखीं. यूजर्स ने हर्षाली को जन्मदिन की ढेरों बधाई भी दी हैं.
फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं. उन्हें खूबसूरत और स्टनिंग बताया. हर्षाली अब पहले से काफी ग्रूम हो चुकी हैं.
इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर आउटफिट में कहर बरपाती हैं. हर्षाली 11वीं क्लास में हैं. फिलहाल उनका फोकस पढ़ाई पर है.
फैंस को उनके फिल्मों में वापस लौटने का इंतजार है. वो स्क्रीन पर 2017 में शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में दिखी थीं. इसके बाद से वो स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं.