बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' हुई बड़ी, ईद पर दिखाया चांद सा चेहरा, इतना बदल गया लुक

11 April 2024

Credit: Instagram

फिल्म बजरंगी भाईजान फेम एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा (मुन्नी) याद हैं? अपनी मासूमियत के करोड़ों दिलों  को जीतने वाली ये बच्ची अब बड़ी हो गई है.

हर्षाली का बदला लुक

हर्षाली ने इंस्टा पर ईद की मुबारकबाद देते हुए वीडियो शेयर किया है. सूट में सजी धजी हर्षाली को देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं.

कैप्शन में हर्षाली ने लिखा- चांद नजर आया. उनकी ब्यूटी की तारीफ हो रही है. यूजर्स का कहना है- हर्षाली भी चांद की तरह खूबसूरत हैं.

ब्लैक और गोल्डन एथनिक आउटफिट में हर्षाली सुपर गॉर्जियस लगीं. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

हर्षाली की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं वो इंडस्ट्री में वापसी कब करेंगी.

हर्षाली फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं. बजंरगी भाईजान मूवी से फेम मिलने के बाद वो मूवी नास्तिक में दिखी थीं.

उन्होंने टीवी शो कुबूल है, लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया में काम किया था. 2017 के बाद से हर्षाली स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.

लेकिन अपने फैंस को खुश करना वो नहीं भूलती. हर्षाली इंस्टा पर एक्टिव हैं. वो अपने रील वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन करती हैं.

इन बीते सालों में उनका लुक काफी बदला है. वो बड़ी हो गई हैं. लेकिन एक बात माननी पड़ेगी, वो आज भी गॉर्जियस दिखती हैं.