प्रभास और अनुष्का अपनी शादी की फेक फोटोज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की जोड़ी को उनकी फिल्म 'बाहुबली' के टाइम से ही काफी पसंद किया जाता रहा है.
लेकिन बात अब सिर्फ शादी तक की नहीं रह गई है, दोनों की एक बेटी है, ये तस्वीर भी सामने आ गई है. चौंक गए ना?
हालांकि ये फोटोज असली नहीं AI जेनरेटेड हैं. लेकिन प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को फैंस इतना पसंद करते हैं कि चाहते हैं दोनों शादी कर लें.
इसी चक्कर में फैंस ने ये कयास तक लगा लिया कि दोनों की बेटी होती तो कैसी होती. अब इसकी फोटोज भी वायरल हो रही है.
वैसे प्रभास हो या अनुष्का, आजतक दोनों में से किसी ने अपने अफेयर की खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में फैंस उनकी शादी की AI जेनरेटेड फोटोज देखकर ही खुश हो रहे हैं.
दोनों की वेडिंग फोटोज के अलावा एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें प्रभास और अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं. इन फोटोज को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
अनुष्का एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि- "मैं शादी में विश्वास करती हूं और डेस्टिनी में भी और जब सही समय आएगा तब मेरी शादी हो जाएगी."
वहीं अनुष्का ने प्रभास के साथ काम करने को लेकर कहा- "ये मेरे अकेले का डिसीजन नहीं होता. हम जानते हैं कि फैंस हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं और जब भी हमें कोई अच्छी स्टोरी मिलेगी, तो हम जरूर साथ में काम करेंगे."
प्रभास और अनुष्का पहली बार 2009 में आई फिल्म Billa में नजर आए थे. अपने रिलेशनशिप के सवाल पर दोनों का यही कहना है कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.