21 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'बाहुबली' एक्ट्रेस का बढ़ा 20 किलो वजन, ट्रोल्स ने किया बॉडीशेम, उड़ाया मजाक
बॉडीशेम का शिकार हुईं अनुष्का
बाहूबली फिल्म से दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं अनुष्का शेट्टी का लुक इन दिनों बदला-बदला सा है.
हाल ही मे एक्ट्रेस महा शिवरात्रि के मौके पर अपने करीबियों के साथ एक इवेंट अटेंड करने पहुंचीं.
इस दौरान अनुष्का ने सफेद सलवार सूट पहना हुआ था, उनके बाल खुले थे. नो मेकअप लुक में भी वो बेहद सिंपल और सुंदर लग रही थीं.
जहां कई लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थके, वहीं कुछ यूजर्स का ध्यान उनके बढ़े वजन पर गया.
देखते ही देखते अनुष्का की ये फोटोज और वीडियोज वायरल हो गईं. यूजर्स कमेंट कर उनका मजाक उड़ाने लगे.
एक यूजर ने उनकी फोटोज को शेयर कर कहा- अनुष्का शेट्टी की हाल की तस्वीर, मैंने अपनी सारी उम्मीद खो दी है. कैसी लग रही हैं.
दूसरे ने लिखा- इतनी मोटी कैसे हो गई? बेचारी वजन भी कम नहीं कर पा रही है. ये मेरी फेवरेट थीं.
हालांकि कई यूजर अनुष्का का सपोर्ट कर ट्रोल्स की फटकार भी लगाते नजर आए. एक ने लिखा- उन्हें मत सिखाओ, वो खुद एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का ने एक फिल्म के लिए साइज जीरो किया था, जिसके साइड इफेक्ट्स की वजह से उनका वजन एकदम से 20 किलो बढ़ गया.
ये भी देखें
दूसरी बार मां बनने वाली है एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में हुई परेशान, शेयर किया VIDEO
सिगरेट बेची-फर्नीचर की दुकान पर किया काम, स्ट्रगल करके बना एक्टर, बोला- मेरी जर्नी...
अक्षय तृतीया 2025: टीवी स्टार ने कितना खरीदा सोना, इस एक्टर ने बताया इन्वेस्टमेंट प्लान
घर बैठे 16.89 लाख रुपये कमाएंगे सोहेल खान, किराए पर दीं दुकानें, रिपोर्ट्स