मां की मौत के तुरंत बाद किया शो, पर हुईं फ्लॉप, सालों बाद एक्ट्रेस को पछतावा, बोली- गलती...

20 March 2024

Credit: Ridhima Pandit

रिद्धिमा पंडित टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्हें बहू हमारी रजनीकांत से काफी फेम और नेम मिला है.

एक्ट्रेस को किस बात का पछतावा?

रिद्धिमा की पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें बिग बॉस ओटीटी में आने का मौका मिला. एक्ट्रेस भी खुशी-खुशी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं. 

लेकिन अफसोस टीवी का बड़ा नाम होते हुए भी रिद्धिमा शो में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं और वो शुरुआत में ही शो से बाहर हो गईं.

अब एक्ट्रेस ने अपनी बिग बॉस की फ्लॉप जर्नी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि शो में एंटर करने से कुछ समय पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था. मां के निधन के तुरंत बाद बिग बॉस का हिस्सा बनने पर अब उन्हें पछतावा होता है.

Digital Commentary संग पॉडकास्ट में रिद्धिमा ने कहा- बिग बॉस एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इसका यूज कैसे करना है. 

मेरी तरह अगर आपको नहीं पता, तो फिर इसका कोई मतलब नहीं है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- उस टाइम बिग बॉस करने के फैसले पर मुझे पछतावा होता है. 

मुझे इंतजार करना चाहिए था, क्योंकि मां के निधन के तुरंत बाद ही मैंने शो कर लिया था. उस वक्त मैं फैमिली से दूर रहने के लिए तैयार नहीं थी. बिग बॉस के लिए मैंने ऐसा वक्त चुना, जो ठीक नहीं था. 

मैं बैलेंस नहीं बना पा रही थी और इसकी जिम्मेदारी मैंने खुद पर ली. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि मेरा एविक्शन अनफेयर था, क्योंकि उस समय कनेक्शन के साथ गेम खेल रहे थे. 

रिद्धिमा आगे ये भी कहा कि उन्हें अब अच्छे ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं. इसलिए जो भी काम मिलता है, उसे कर लेती हैं, क्योंकि उनके पास ज्यादा चॉइस नहीं है.