11 March, 2023 Photos: Instagram

'...मां बनना चाहती हूं', 32 साल की एक्ट्रेस ने फ्रीज कराए एग्स, खत्म हुई शादी की टेंशन!

रिद्धिमा ने फ्रीज कराए एग

'बहू हमारी रजनी कांत' से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में  रिद्धिमा पंडित ने अपनी लाइफ को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपने एग्स फ्रीज कराए थे. 

रिद्धिमा पंडित 32 साल की हैं और एग्स फ्रीज कराने के बाद वो खुद को पहले से ज्यादा आजाद महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस के इस फैसले में फैमिली ने भी उनका सपोर्ट किया. 

रिद्धिमा ने इस बारे में अपनी दिवंगत मां से भी बात की थी. एक्ट्रेस ने मां से पूछा था, अगर मैं शादी ना करना चाहूं, अगर मुझे सही शख्स ना मिला, लेकिन मैं मां बनना चाहती हूं. 

आगे उन्होंने मां से कहा कि इसके लिए अगर पहले से तैयारी की जाए, तो? उनकी मां ने कहा बिल्कुल. एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी फैमिली सपोर्टिव होने के साथ-साथ भी प्रोग्रेसिव है. 

एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है. उनसे कई लोग प्रेरित भी हो सकते हैं. वो कहती हैं कि वो नेचुरल तरीके से मां बनना चाहती हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनके पास ऑप्शन है. 

रिद्धिमा ने ये भी कहा कि एग फ्रीज कराने का मतलब बिल्कुल नहीं है कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं. वो शादी करेंगी, लेकिन फिलहाल उनके कोई पार्टनर नहीं है. 

आगे वो कहती हैं कि इससे मुझ पर अब शादी करके जल्दी बच्चा करने का प्रेशर नहीं रहा. 

एग्स फ्रीज कराने की प्रक्रिया में एक महीने का वक्त लगा. इस दौरान उन्हें काफी दर्द भी सहना पड़ा. पर दर्द सहने के बाद अब वो सुकून में हैं.