जिस प्रोजेक्ट के लिए बढ़ाया 8 किलो वजन, हो गया बंद, एक्ट्रेस रिद्धिमा के छूटे पसीने

9 MAY 2024

Credit: Instagram

बहू हमारी रजनीकांत शो फेम रिद्धिमा पंडित घर घर में पहचानी जाती हैं. लेकिन वो तीन साल से स्क्रीन से दूर हैं. 

रिद्धिमा को हुआ पछतावा

एक्ट्रेस ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में बताया इस बीच उन्होंने कई प्रोजेक्ट को मना किया है क्योंकि स्क्रिप्ट पसंद नहीं आए. 

लेकिन एक प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने हामी भरी थी, उसके लिए वजन भी बढ़ाया था. लेकिन किस्मत खराब निकली कि वो बंद हो गया. 

रिद्धिमा बोलीं- मेरे लिए 3 किलो वजन बढ़ाना भी बड़ी बात है. वो फिर भी चल जाएगा लेकिन 8 किलो बढ़ाना मतलब असर दिखता है. 

मैंने एक रोल के लिए 8 किलो वजन बढ़ाया था, लेकिन वो प्रोजेक्ट कभी आगे बढ़ा ही नहीं. वो बंद हो गया.

मुझे उसके बाद उस 8 किलो को घटाने में 9 महीने लग गए थे. बहुत लोग बहुत जल्दी कर लेते हैं, लेकिन मेरा शरीर अलग है. 

बहुत से एक्टर्स कर लेते हैं. मैंने जिंदगी में कभी डायट नहीं की थी. मैं असल में रो रही थी कि मैंने ये किया ही क्यों?

रिद्धिमा ने प्रोजेक्ट के बारे में दुख जताते हुए बताया कि हम तो सिर्फ एक्टर्स हैं, मेहनत करना जानते हैं. मेकर्स के बीच क्लैश हो तो बंद हो ही जाएगा. 

रिद्धिमा इससे पहले इंडस्ट्री में हुए भेदभाव और मेंटल हैरसमेंट को लेकर भी बता चुकी हैं कि उन्हें कैसे उनकी मां के हॉस्पिटल में रहते परेशान किया गया था.