सुपरहिट फिल्म बागबान को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इंडियन फैमिलीज के इमोशन को दिखाती ये फिल्म आज भी देखी जाती है.
Credit: Instagram
समीर सोनी ने फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेटे का रोल किया था. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में समीर ने कई बातों का खुलासा किया.
समीर ने हेमा संग फिल्माए पहले सीन का जिक्र किया. जहां वो अपनी मां (हेमा) से महीनों बाद मिलते हैं. समीर ने सीन में हेमा से उन्हें हग करने की परमिशन ली थी.
एक्टर ने कहा- पहली रिहर्सल में मैंने अमित जी को यूं ही हग कर दिया था. लेकिन हेमा जी से गले लगने में मुझे हिचकिचाहट हो रही थी.
मैंने हेमा जी से पूछा- अगर आप बुरा ना मानें तो मुझे लगता है मुझे आपको हग करना चाहिए, आप मूवी में मेरी मां का रोल भी निभा रही हैं. क्या आप बुरा मानेंगी?
जवाब में हेमा ने कहा- हां तुम मुझे हग कर सकते हो. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. फिर मैंने गौर किया अगर मैं ये सोचता रहा कि वो अमिताभ-हेमा हैं, तो मैं अच्छे से एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा.
अमिताभ संग पहली मुलाकात के बारे में समीर ने बताया. एक्टर ने बिग बी को अपने पिता समान कहा. वो कहते हैं- जब भी मैं उनसे मिलता हूं, उनके पैर छूता हूं. वो हमेशा मुझे अपने घर दिवाली पार्टी पर बुलाते हैं.
समीर कहते हैं अगर पार्टी में मैं उन्हें अकेला खड़ा देखता हूं तो उनके पास जाकर खड़ा हो जाता हूं. कभी-कभी वो मुझे कहते हैं समीर जाओ, मैं ठीक हूं.
लेकिन मैं नहीं मानता. उन्हें कहता हूं- नहीं सर. मैं यहां से हिलने वाला नहीं हूं जब तक आप यहां हैं. एक्टर ने बताया दोनों के मन में एक-दूजे के लिए काफी इज्जत है.
वर्कफ्रंट पर समीर सोनी शोबिज में एक्टिव हैं. वो कई सारी फिल्मों, टीवी शोज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं. उन्हें पिछली बार मेड इन हेवन 2 में देखा गया था.