4 Mar 2025
Credit: Instagram
एक्टर समीर सोनी फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेटे के रोल में दिखे थे. फिल्म से उन्हें खास पहचान मिली थी.
फिल्म सुपरहिट हुई, समीर सोनी की तारीफ भी खूब हुई, लेकिन फिर भी तीन महीनों तक उन्हें कोई काम ऑफर नहीं हुआ था. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
Ujjawal Trivedi के यूट्यूब चैनल पर अपने दिल का दर्द बयां करते हुए समीर सोनी ने मुश्किल दिनों को याद किया.
समीर सोनी ने कहा- फिल्म हिट होने के बाद भी मुझे तीन महीने तक एक भी ऑफर नहीं मिला था. उस समय मैं बीच के करीब रहता था.
मैं हर शाम को बीच पर जाता था और खूब रोता था. मैं भगवान से पूछता था- आप क्या चाहते हो? मैंने सबकुछ छोड़ दिया है.
आप मुझे हीरो नहीं बनाना चाहते तो मत बनाओ. वरना आप मुझे बता दो कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता. मैंने जब कॉम्प्रोमाइज करके विलेन का रोल किया है तो मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है. अब मैं क्या करूं?
समीर सोनी ने ये भी बताया कि बागबान से पहले उन्होंने एक फिल्म की थी- डांस लाइक अ मैन, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. लेकिन समीर को उसके बाद भी कोई काम नहीं मिल रहा था.
फिर जब उन्हें बागबाग फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्हें लगा था कि वो तो हीरो बनने आए हैं. उन्हें विलेन का रोल क्यों मिल रहा है.
समीर सोनी ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में यही था कि मुझे ये रोल क्यों दे रहे हो? चार निकम्मे लड़के. ऐसा करता कौन है? और मैं तो हीरो बनने आया हूं.
आप लोग जबरदस्ती मुझे विलेन बना रहे हो. क्यों कर रहे हो मेरे साथ ऐसा? मैंने फिर सोचा अगर छोटी फिल्म करूं, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिले, मगर मुझे कोई नोटिस नहीं करेगा.
जिसके बाद कोई बड़ी फिल्म नहीं मिलेगी. ये सोचकर फिर मैं 'बागबान' फिल्म के लिए राजी हो गया था.