दुल्हन बनी 'बदतमीज दिल' फेम एक्ट्रेस, मंडप पर पति संग किया Liplock

8 FEB 2024

Credit: Instagram

सीरियल बदतमीज दिल फेम एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने शादी रचा ली है.  गोवा में अस्मिता ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग सात फेरे लिए.

दुल्हन बनीं अस्मिता

एक्ट्रेस ने ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. दुल्हन के लिबास में अस्मिता स्टनिंग लगीं.

पिंक लहंगे में अस्मिता सोलह श्रृंगार कर सजी धजी दिखीं. नथ, मांग टीका, ईयरिंग्स, हार, चूड़े के साथ उन्होंने ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.

उनके पति सिद्ध मेहता ने व्हाइट शेरवानी पहनी. कपल शादी के दिन एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.

एक्ट्रेस पर उनके करीबियों और परिवारवालों ने प्यार लुटाया. तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाता हुआ दिखा.

दूल्हा-दुल्हन बने कपल के चेहरे की खुशी बताती है वो एक दूसरे का साथ पाकर कितने खुश हैं. उनकी वेडिंग फोटोज वायरल है.

शादी संपन्न होने के बाद कपल ने एक दूसरे को किस किया. लिपलॉक  करते हुए उनकी फोटो छाई हुई है.

अस्मिता ने साउथ इंडियन मूवीज में काम किया है. वो टीवी शो दिल तो है, जन्म जन्म का साथ में दिखी हैं. सीरीज पॉइजन 2 में भी वो दिखी हैं.