'दारू बेचनी बंद करो, फिर गाने भी बंद हो जाएंगे' दिलजीत के सपोर्ट में बोले बादशाह

22 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साहित्य आजतक 2024 का पहला दिन काफी बढ़िया रहा. इवेंट में रैपर बादशाह ने शिरकत की. यहां उन्होंने सिंगर दिलजीत दोसांझ संग अपनी दोस्ती पर बात की.

बादशाह ने किया सपोर्ट

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

बादशाह ने सिंगर दिलजीत दोसांझ संग अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा, 'दिलजीत पाजी मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखते हैं.'

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं. जब भी मेरी लाइफ में कोई प्रॉब्लम होती है तो वो मेरा साथ देते हैं. उनसे सीखने को बहुत मिलता है.'

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कुछ दिन पहले हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ विवादों में फंस गए थे. सरकार ने उन्हें शराब पर गाने गाने से मना किया था. इसका जवाब दिलजीत दोसांझ ने दिया था.

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

साहित्य आजतक 2024 के दौरान बादशाह से इसे लेकर उनके विचार पूछे गए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है (दिलजीत) बिल्कुल ठीक कह रहे हैं.'

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

'आप उनको कह रहे हो कि दारू पर गाने नहीं बनाने और आप दारू बेच रहे हो. क्यों नहीं बनाने. एक जो आर्टिस्ट होता है वो समाज का प्रतिनिधित्व करता है.'

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

'तभी भी वो रेलेवेंट होते हैं. तभी दुनिया उन्हें प्यार करती है. क्योंकि कहीं न कहीं वो बोलता है जो दुनिया बोलना चाहती है. लेकिन जो भी दिक्कत है, देखिए सरकार के सामने कोई दिक्कत होंगी, जो आम आदमी नहीं समझता.'

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

बादशाह ने अंत में कहा, 'लेकिन मैं उनकी (दिलजीत) बात से सहमत हूं. मतलब अगर आप चाहते हैं कि वो गाने न गाएं तो वो चीज होनी ही नहीं चाहिए समाज में.'

क्रेडिट: इंस्टाग्राम