ISKCON के रेस्टोरेंट में शख्स ने खाया चिकन, भड़के बादशाह- इसे चप्पलें खाने की भूख...

21 July 2025

Photo: instagram @badboyshah

रविवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें अफ्रीकन शख्स लंदन में इस्कॉन के रेस्टोरेंट गोविंदा में जाकर नॉन वेज खाता दिखा.

बादशाह को आया गुस्सा

Photo: X (Twitter): @ssaratht

उस शख्स ने ये हरकत अनजाने में नहीं बल्कि जानबूझकर की थी. रेस्टोरेंट में जाकर शख्स ने काउंटर पर चिकन खाया, स्टाफ और कस्टमर्स को भी चिकन ऑफर करने लगा.

Photo: X (Twitter): @ssaratht

इंटरनेट पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ शख्स की कड़ी आलोचना की गई. अब रैपर बादशाह का भी इस पर रिएक्शन आया है.

Photo: X (Twitter): @ssaratht

बादशाह ने X पर लिखा- यहां तक कि चिकन को भी शर्मिंदगी होने लगी होगी. ये आदमी चिकन के लिए भूखा नहीं था.

Photo: instagram @badboyshah

''इसे अपने चेहरे पर चप्पलें खाने की भी भूख थी. सच्ची ताकत सम्मान देने में है, जिसे तुम नहीं समझोगे.''

Photo: X (Twitter): @Its_Badshah

फैंस ने बादशाह की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में अफ्रीकन शख्स को लताड़ लगाई है.

Photo: instagram @badboyshah

लोगों का मानना है ये हरकत गैर जिम्मेदाराना थी. ऐसा एक्ट करने की कोई जरूरत नहीं थी. शख्स के खिलाफ एक्शन की मांग हुई है.

Photo: instagram @badboyshah

बादशाह की बात करें तो, जल्द उनका टूर शुरू होने वाला है. इस कॉन्सर्ट का नाम है 'द अनफिनिश्ड टूर'. ये सितंबर में शुरू होगा.

Photo: instagram @badboyshah