19 July 2025
Photo: instagram/badboyshah
एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दोनों का ही कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस कैम मोमेंट वायरल हुआ था.
Photo: Screengrab
दुनियाभर में वायरल हुए इस वीडियो को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई. जिसके बाद इनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा दिक्कतें आ गईं.
Photo: Screengrab
वहीं दोनों के वीडियो पर मीम्स भी बनें. अब रैपर बादशाह भी इस मामले में कूद पड़े. इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने अनफिनिश्ड टूर 2025 को प्रमोट किया है.
Photo: instagram/badboyshah
रैपर बादशाह ने वायरल हुए किस-कैम विवाद पर चुटकी लेते हुए अपने कॉन्सर्ट का टिकट शेयर किया, और फैंस को भरोसा दिलाया कि उनके कॉन्सर्ट में फैंस सुरक्षित रहेंगे.
Photo: instagram/badboyshah
बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट के फोटो का स्क्रीनशॉट यूज करते हुए लिखा, 'चिंता मत करो, आप अनफिनिश्ड टूर में सुरक्षित हैं, अपने टिकट बुक कर लीजिए.'
Photo: instagram/badboyshah
बता दें कि बादशाह सितंबर 2025 में 'द अनफिनिश्ड टूर' के साथ अमेरिका में परफॉर्म करेंगे. यह टूर 5 सितंबर से शुरू होगा.
Photo: instagram/badboyshah