अरबपति एक्ट्रेस पर कमेंट कर फंसे बादशाह, दी सफाई, पर भड़के लोग, बोले- महिला का अपमान

8 June 2025

Credit: Instagram/ Reuters

बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में बादशाह ने ब्रिटिश पॉप सिंगर और एक्ट्रेस दुआ लीपा पर ऐसा कमेंट कर दिया था, जिससे कई लोग नाराज नजर आए. 

ट्रोल्स के निशाने पर हैं बादशाह

बादशाह ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि वो दुआ लीपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे. रैपर के इस बयान पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद अब उन्हें सफाई देने पड़ी. 

दरअसल, सबसे पहले बादशाह ने X पर एक पोस्ट करके लिखा- दुआ लीपा. साथ में हार्ट इमोजी भी बनाई थी.

ये देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. फैंस ने बादशाह से पूछा था कि क्या वो दुआ लीपा के साथ कोई म्यूजिक एल्बम करने वाले हैं? इसपर बादशाह ने जवाब दिया था- मैं इसकी जगह उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा.

बादशाह का ये जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके जवाब को आपत्तिजनक बताया. 

भारी ट्रोलिंग के बाद अब बादशाह ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने X पर एक नया पोस्ट शेयर करके लिखा- मुझे लगता है कि सबसे खूबसूरत तारीफ जो आप किसी महिला को दे सकते हैं, जिसकी आप वाकई प्रशंसा करते हैं, वो ये कामना करना है कि वो आपके बच्चों की मां बने. 

बादशाह ने आगे हेटर्स को लताड़ते हुए लिखा- मेरी सोच नहीं तुम्हारी सोच सामने आई है. मगर बादशाह की इस सफाई से लोग और भी ज्यादा गुस्सा हो गए हैं. 

लोगों का कहना है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना किसी महिला की तारीफ नहीं, बल्कि अपमान है. इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है?