बॉलीवुड के रैपर बादशाह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही वो दूसरी शादी करने वाले है. ये शादी वो एक्ट्रेस ईशा रिखी से करेंगे.
बादशाह को लेकर काफी समय से खबर आ रही है कि वो एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. इन खबरों को दोनों स्टार्स ने ना तो कन्फर्म किया और ना ही इनसे इनकार किया.
हाल ही में खबर आई थी कि बादशाह और ईशा जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे. अब रैपर ने इस खबरों को खारिज कर सच बता दिया है.
बादशाह ने मीडिया के नाम एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो शादी नहीं कर रहे हैं. वो कहते हैं कि जो भी ये खबरें फैला रहा है, उसे बेहतर मसाले की जरूरत है.
बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. अपनी पहली शादी को लेकर भी उन्होंने ज्यादा बातें नहीं की हैं.
रैपर बादशाह ने साल 2012 में पहली पत्नी जैस्मिन से शादी की थी. 2017 में उनके घर बेटी Jessemy Grace Masih Singh का जन्म हुआ.
हाल ही में खबर आई थी कि बादशाह और जैस्मिन ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया है. लेकिन दोनों में से किसी ने इस बारे में बात नहीं की.
इसके कुछ समय बाद ईशा रिखी संग बादशाह का नाम जुड़ने लगा था. अभी भी बादशाह ने ईशा संग अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रैपर बादशाह जल्द ही 'सब गजब' नाम का गाना लेकर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ इलियाना डीक्रूज काम कर रही हैं.