'बीवी को खुश नहीं कर सकता', करण जौहर ने दिए ऐसे रोल, बादशाह ने किया इनकार

11 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर बादशाह अपना नाम अपने गानों से तो बना चुके हैं. इस बीच उन्हें फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग करने का मौका भी मिल चुका है. ऐसा ही एक मौका करण जौहर ने उन्हें दिया था.

बादशाह को ऑफर हुई फिल्म

बादशाह को करण जौहर ने 'लस्ट स्टोरीज' में काम करने का मौका दिया था, जिसे रैपर ने ठुकरा दिया था. ये रोल ऐसे शख्स का था जो अपनी वाइफ को सेटिस्फाई नहीं कर सकता.

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा, 'मुझे विक्की कौशल वाला रोल ऑफर हुआ था लस्ट स्टोरीज में.' उन्होंने आगे बताया कि कैसे करण जौहर ने उनसे रोल के लिए बात की थी.

रैपर ने कहा, 'मुझे लगा करण सर मजाक कर रहे हैं. उन्होंने मुझे कहा था- एक शख्स का रोल है जो अपनी बीवी को सेटिस्फाई नहीं कर पाता. मैंने कहा- ये क्या बात हुई सर? मैं ऐसा लगता हूं क्या?'

ऐसे में बादशाह से पूछा गया कि क्या उन्होंने सच में ऐसा करण से ऐसा कहा था. तो वो बोले, 'हां, सही में. हम एक शो जज कर रहे थे दिल है हिंदुस्तानी और वो मेरे ही साथ बैठे थे. उन्होंने कहा था- एक रोल है जिसके लिए मुझे लगता है तुम सही हो.'

'मुझे लगा कि वो मजाक कर रहे हैं या फिर बस अच्छाई में कह रहे हैं. लेकिन अगले दिन शूट पर उन्होंने फिर वही बात कही. बाद में वरुण धवन शूट पर आए और मुझे मुबारकबाद देने लगे कि मैं धर्मा से लॉन्च हो रहा हूं.'

'लेकिन मैंने रोल के लिए मना कर दिया, क्योंकि मुझे नहीं पता था मैं वो रोल कर पाऊंगा या नहीं. मैं अपने आप को बहुत सीरियस ले रहा था.' करण ने बाद में बादशाह को फिल्म गुड न्यूज' भी ऑफर की थी.

इस बारे में बादशाह ने कि फिल्म में उन्हें दिलजीत डोसांझ वाला रोल ऑफर हुआ था. तब फिल्म से राजकुमार राव भी जुड़े हुए थे. रैपर ने कहा, 'मैं मनाली में ट्रैकिंग कर रहा था और मैंने करण सर के मिस्ड कॉल देखी.'

'उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया, वहां शशांक खैतान भी थे. उन्होंने मुझे राज (कुमार राव) के साथ ऑडिशन देने को कहा. लेकिन वो रोल एक ऐसे कैरेक्टर का था, जो बच्चा नहीं कर सकता.'

'जो रोल मैंने आखिरकार किया किया वो फिल्म खानदानी शफाखाना में एक रैपर का था, जिसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन है. मैंने वो इसलिए किया क्योंकि मैं जागरूकता फैलाना चाह रहा था और वो अच्छी फिल्म थी.'

बादशाह की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा को देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था.