स्टेज पर रो पड़े बादशाह, श्रेया घोषाल के भी निकले आंसू, बोले- मेरी औकात से ज्यादा...

7 APR

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 15 को इसका विनर मिल गया है. पश्चिम बंगाल की मानसी घोष ने सिंगिंग शो की ट्रॉफी अपने नाम की है.

क्यों रो पड़े बादशाह?

फिनाले एपिसोड में बादशाह को इमोशनल होते देखा गया. उन्होंने इस क्लिप को इंस्टा पर शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है.

बादशाह ने अपनी स्पीच में हेटर्स को जवाब दिया है. शो के जज और ऑडियंस का उन्हें प्यार-सम्मान देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.

वीडियो में बादशाह कहते हैं- जब शो से जुड़ा था तो काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, लोग कह रहे थे ये यहां जज बनकर क्या कर रहा है?

मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा क्योंकि आप सबने मेरी इज्जत रखी. इसके बाद वो रोने लगते हैं. श्रेया की आंखें भी नम हो जाती हैं. वो सिंगर को गले से लगाती हैं.

होस्ट आदित्य नारायण और जज विशाल डडलानी भी बादशाह को हग करते हैं. पोस्ट में उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में उनकी जिंदगी बदल गई है.

वो लिखते हैं- आपको बदौलत दुनिया में जहां भी गया सबका प्यार और आशीर्वाद मिला. लोग कहते हैं- इंडियन आइडल में बहुत प्यारा बोलते हो.

मेरी औकात से कहीं ज्यादा प्यार मेरे हिस्से में आ गया है. इतने खतरनाक कंटेस्टेंट और प्यारे बच्चे. भारत की सिंगिंग सुरक्षित हाथों में है. एक से बढ़कर एक नगीने.

एक म्यूजिक शो पर एक रैपर को इतना प्यार दिया, खास फील कराया कि उसे बिगाड़ दिया. सीधा श्रेया मैम और विशाल सर के साथ जाकर बैठ गया.

बादशाह ने श्रेया, विशाल और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने फैंस से कहा अगर भगवान ने चाहा तो फिर से मिलेंगे. क्योंकि अभी तो पार्टी शुरू हुई है.