तलाक का न अफसोस-न पछतावा, बेटी की खातिर तोड़ा रिश्ता, बादशाह बोले- प्यार बहुत...

6 Sep 2024

Credit: Badshah

पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्स वाइफ जैस्मीन मसीह संग तलाक पर बात की. साथ ही बेटी को लेकर भी चीजें बताईं.

तलाक पर बोले बादशाह

बादशाह ने कहीं न कहीं ये भी कन्फर्म किया कि वो रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बादशाह, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं. 

फैन्स एक्साइटेड हैं कि बादशाह और हानिया साथ हैं. हालांकि, सिंगर की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं है. बादशाह ने कहा- प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है.

"मुझे लगता है कि मेरे लिए प्यार का मतलब होता है आप किसी की देखभाल कर रहे हैं वो भी बिना किसी जजमेंट के. प्यार का मतलब होता है देखभाल करना."

"पर रिलेशनशिप बहुत अलग चीज होती है. ये एक ड्यूटी होती है. फुल टाइम जॉब होता है. और ये कॉम्प्लीकेटेड होता है. किसी के साथ लाइफ बिताना वो भी ओपीनियन के साथ ये एक तरह की जॉब है."

"खासकर उस जोन में जहां आप खुश रहना चाहते हैं. कोई आपको परेशान न करे. रिलेशनशिप में ओपीनियन के साथ रहना, मतलब आपको काफी सारी चीजें बैलेंस करनी पड़ती हैं."

"रही बात मेरी पत्नी से अलग होने की तो न मुझे अफसोस है और न ही पछतावा. क्योंकि मुझे पता है कि हम दोनों ने हर कोशिश की अपना रिश्ता बचाने की."

"हमने अपना बेस्ट किया, लेकिन हम दोनों अलग हुए क्योंकि वही हमारे बच्चे के लिए अच्छा था." बादशाह, इस दौरान काफी सीरियस दिखे. 

"मुझे बेटी से मिलने का मौका नहीं मिल पाता है, क्योंकि वो लंदन में रहती है. वो मेरी नहीं, बल्कि Blackpink की फैन है."