3 AUG 2025
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
बड़े अच्छे लगते हैं शो फेम आंचल खुराना 34 साल की हो चुकी हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहती हैं. उन्हें अपनी आजादी बेहद प्यारी है.
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
आंचल ने एक वीडियो पोस्ट कर इस बारे में बताया. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मैं आजादी चाहती हूं.
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
साथ ही वीडियो में बताया कि वो 34 साल की है लेकिन शादीशुदा नहीं है. उनकी मां उनसे सवाल करती हैं- शादी नहीं करनी तो क्या करना है?
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
वीडियो में आंचल एक्ट करती नजर आती हैं कि वो मां के सवालों से कितनी तंग आ चुकी हैं. फिर आगे जवाब में बताती है कि वो शादी क्यों नहीं करना चाहतीं.
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
आंचल लिखती हैं- अपने मूड से जीना है. पहले मां-बाप के हिसाब से जियो. फिर पति और उसकी फैमिली के मूड से. हट!!
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
आंचल इन दिनों सीरियल्स की दुनिया से दूर रील्स बनाने पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस का शादी वाला वीडियो भी उसी का हिस्सा है.
Photo: Instagram @iaanchalkhurana
आंचल के पोस्ट पर कमेंट कर फैंस भी उनकी बातों से सहमति जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अपनी जिंदगी को खुशहाल तरीके से जीना जरूरी है.
Photo: Instagram @iaanchalkhurana