29 June 2024
Credit: Instagram
'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम अभिनव कपूर और अलेफिया कपाड़िया रील लाइफ से रियल लाइफ में एक-दूजे को दिल दे बैठे हैं.
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनव और अलेफिया ने अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- शो में लीप के बाद हमारी जोड़ी बनाई गई थी.
'साथ में काम करते-करते हम एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे. हमारा रिश्ता काफी ऑर्गेनिक तरीके से आगे बढ़ा है.'
'सबसे बड़ी बात ये है कि हमें एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है. जब हमें महसूस हुआ कि अब अपना रिश्ता ऑफिशियल कर देना चाहिए, तो हमने सबको बता दिया.'
अलेफिया कपाड़िया और अभिनव दोनों की पहली शादी टूट चुकी है. तलाक पर बात करते हुए अलेफिया ने कहा- पिछले रिश्ते में मेरे साथ जो हुआ, उसके बाद मेरा प्यार से भरोसा उठ गया था.
'पर जब अभिनव जिंदगी में आया, तो मेरा नजारिया बदल गया. वो बहुत हंसाता है.' शादी को लेकर उन्होंने कहा- हम दोनों का ही अतीत अच्छा नहीं रहा है.
'इसलिए अभी शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा है. पर हां इतना जरूर है कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ बूढ़े होना चाहते हैं.'