टीवी के फेमस शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में राम कपूर का रोल निभा रहे एक्टर नकुल मेहता ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.
नकुल का जबरदस्त डांस
नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्हें घागरा पहने डांस करते देखा जा सकता है.
वीडियो में नकुल, डांसर जैनिल मेहता संग कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. उनका अंदाज सही में इम्प्रेस करने वाला है.
नकुल और जैनिल साथ मिलकर रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के फेमस गाने 'हवा हवा' पर धुआंदार डांस कर रहे हैं.
नकुल ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि उन्होंने जैनिल को पहली बार एक वीडियो में न्यूयॉर्क में 'ढोली तारो' गाने पर डांस करते देखा था.
नकुल को जैनिल की स्पिरिट और आर्ट पसंद आया था. बाद में उन्हें पता चला कि सात समंदर पार रहने वाले जैनिल अपने दिन का अंत अपने फेवरेट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के साथ करते हैं.
नकुल मेहता के डांसिंग अवतार को देख फैंस हक्के-बक्के रह गए हैं. घागरा पहने एक्टर का जबरदस्त डांस उन्हें इम्प्रेस कर गया है.
कमेंट सेक्शन में नकुल मेहता की खूब तारीफ हो रही है. कुछ ने उन्हें फ्लॉलेस बताया. तो कुछ का कहना है कि एक्टर बैरियर तोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद कूल हैं.'
नकुल मेहता ने शो 'बड़े अच्छे लगता हैं 3' के साथ फिर से राम कपूर के रूप में टीवी पर वापसी की है. उनके साथ दिशा परमार नजर आ रही हैं.