मायागनरी मुंबई में आकर अपने सपनों को सच करना आसान नहीं होता है. कई मुश्किलों को पार कर अपना टैलेंट साबित करने वाले ही यहां स्टार बनते हैं.
डांसर से एक्ट्रेस बनीं सौम्या
वहीं अब टेलीविजन की 'इमली' यानी सौम्या सारस्वत ने अपनी स्ट्रगल जर्नी शेयर की है. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सौम्या कहती हैं, 'पेरेंट्स मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थे.'
'मुझे एक्टिंग करनी थी. इसलिए मुंबई चली आई. यहां आकर मैंने बैकग्राउंड डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया.'
'क्योंकि मैं अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर मुंबई आई थी. इसलिए उनसे पैसे भी नहीं लेती थी. शहर बहुत महंगा है. मैं कई दिन तक पीजी में रही. पैसे नहीं होते थे. भूखे पेट सोना पड़ा.'
'मैं डांसिंग में करियर बनाना चाहती थी, लेकिन चीजें उस तरह से नहीं हुईं, जैसा मैं सोच रही थी.'
'फिर मैं यहां कुछ अच्छे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे सही रास्ता दिखाया. ऑडिशन का सही तरीका बताया. इस तरह मुझे कुछ ऐड मिले.'
'इन ऐड के बाद मुझे एक्टिंग का ऑफर आया और अब मैं एक्ट्रेस बनकर खुश हूं.'
सौम्या स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इमली' में लीड रोल निभा रही हैं. सुम्बुल तौकीर के शो छोड़ने के बाद उन्हें शो में कास्ट कर लिया गया था.
सौम्या को 'इमली' से पहले 'पिशाचनी' शो में देखा गया था.