'सिंगर्स को नहीं मिलती रॉयलिटी, फीस में मिलते हैं 101 रुपये', करोड़पति सिंगर का दावा 

17 Aug 2025

Photo: Instagram @kanik4kapoor

बॉलीवुड को 'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे सुपरहिट गाने देने वालीं सिंगर कनिका कपूर ने इंडस्ट्री में सिंगर्स के साथ होने वाले बर्ताव पर बात की है.

सिंगर्स को लेकर बोलीं कनिका

Photo: Instagram @kanik4kapoor

कनिका का दावा है कि इंडस्ट्री में सिंगर्स को गाना गाने के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं. म्यूजिक प्रोड्यूसर्स उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ 101 रुपये फीस के तौर पर देते हैं. 

Photo: Instagram @kanik4kapoor

सिंगर ने बताया है कि उनके साथ ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोड्यूसर्स को ऐसा लगता है कि वो सिंगर पर किसी तरह का एहसान कर रहे हैं. कनिका ने बताया है कि उन्हें सिर्फ 101 रुपये ही मिलते आए हैं.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

उर्फी जावेद संग बातचीत में कनिका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि इस इंडस्ट्री में किसी भी सिंगर को गाना गाने के लिए पैसे मिलते होंगे. शायद अभी अगर आप खुद से गाते हैं, तब आपको मिले.'

Photo: Instagram @kanik4kapoor

जब उर्फी ने कनिका से पूछा कि क्या सचमुच सिंगर्स को पैसे नहीं मिलते? तो इसपर सिंगर ने कहा, 'नहीं, सिंगर्स को कोई पैसा नहीं मिलता. मैं सारे कॉन्ट्रैक्ट दिखाती हूं, 101 रुपये मिले हैं.'

Photo: Instagram @kanik4kapoor

'वो कहते हैं कि वो हमपर कोई एहसान कर रहे हैं. मैं ये आपको इंडिया के बड़े सिंगर्स के बारे में बता सकती हूं. मैं किसी का नाम नहीं ले सकती, लेकिन मुझे नहीं लगता आज किसी भी बड़े सिंगर को उसके टॉप गाने के पैसे नहीं मिलते होंगे.'

Photo: Instagram @kanik4kapoor

कनिका का ये भी कहना है कि अगर सिंगर का कोई गाना हिट होता है, तो आज के टाइम में उसे कोई रॉयलिटी भी नहीं मिलती है जिसके जरिए उसके पास पैसे आते रहें.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

कनिका का आगे कहना है कि एक सिंगर सिर्फ लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स के दम पर ही सबसे ज्यादा पैसे कमाता है. अगर वो जिंदा है और गा सकता है, तो ही वो पैसा कमा पाएगा. सिंगर्स के लिए कोई पेंशन प्लान नहीं होता.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

बात करें कनिका कपूर की, तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. वो सिर्फ 25 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां बन चुकी थीं. क्योंकि उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही हो गई थी.

Photo: Instagram @kanik4kapoor