13 Mar 2024
फोटो- मुनमुन दत्ता
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी और टप्पू की सगाई खबरों ने हाहाकार मचा दिया. हर कोई दोनों को बधाई दे रहा था.
पर फिर दोनों ने खबरों पर विराम लगाकर बता दिया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सारी खबरें फेक हैं. अब मुनमुन दत्ता ने फिर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट्स शेयर की हैं.
इन पोस्ट्स में मुनमुन ने बताया है कि वो घर पर हैं और अपनी गर्ल गैंग संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. गॉसिप कर रही हैं.
मुनमुन ने लिखा- ओफो, फिर से नहीं. तुम लोग कुछ रियल न्यूज की ओर ध्यान दो. CAA लागू हो चुका है. लाइट्स, कैमरा, डिनायल.
"दोस्तों, आपका दिल तोड़ने के लिए सॉरी. न तो कोई सगाई हो रही है और न ही शादी. ये सिर्फ स्क्रिप्ट थी. स्पॉटलाइट मैंने ले ली है."
"सगाई की खबरें सिर्फ अफवाह हैं और मैं अब स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हूं, क्योंकि उसी में तो मैं माहिर हूं. फेक न्यूज तो चलती रहेगी."
"मेरी गर्ल गैंग यहां पर है और चाय पी रहे हैं, गॉसिप कर रहे हैं." एक वीडियो में तो मुनुमन दत्ता बैकग्राउंड में सोफा पर बैठकर डांस करती नजर आ रही हैं.