बबीता जी के बर्थडे का जश्न, फैन्स ने पूछा- 'जेठा लाल क्या ग‍िफ्ट लेने गए'

28 SEPT 2023

Credit: Munmun dutta instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की फेमस कैरेक्टर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

मुनमुन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे

Credit: Munmun dutta instagram

शो से सेट पर कास्ट और टीम के साथ उन्होंने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है. 

मुनमुन ने लिखा- ऐसे मेरे जन्मदिन की शुरुआत हुई. मेरी टीम का शुक्रिया, जिन्होंने वो किया जो हमेशा से चाहती हूं. सेट पर केक कट करना. 

इसी के साथ मुनमुन ने उन लोगों को भी याद किया जो लोग सेट पर मौजूद नहीं थे, और साथ ही बताया कि पार्टी अभी बाकी है. 

मुनमुन वीडियो में बोलती दिख रही हैं- मैं अपनी फेवरेट हूं. इसी के साथ झूमती-नाचती, केक खिलाकर हंसती बोलती दिख रही हैं. 

फैंस भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं, लेकिन इस केक कटिंग के दौरान जेठालाल को ना देखकर निराश भी हो रहे हैं. 

यूजर्स ने कमेंट कर पूछा- जेठालाल को भूल गए बबीता जी, उनको कितना बुरा लगेगा. दूसरे ने लिखा- ऐ जेठया देख...अकेले अकेले.

कई लोगों ने लिखा- जेठा जी गिफ्ट लेने गए हैं अपनी बेस्ट फ्रेंड बबीता जी के लिए. उन्होंने ही केक भेजा होगा.

बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं.