इरफान खान के बेटे बाबिल ने जींस पर पहना क्रॉप टॉप, पीछे पड़े ट्रोल्स, फैन्स ने दिया जवाब

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड के यंग फैशन आइकन में से एक हैं. उन्हें अक्सर एक से बढ़कर आउट्फिट में देखा जाता है.

बाबिल ने पहना क्रॉप टॉप

बाबिल सोशल मीडिया पर हमेशा अलग स्टाइल और लुक में नजर आते हैं. उनके मॉडर्न फैशन और अलग अंदाज के कई दीवाने हैं. अब एक्टर ने क्रॉप टॉप पहने हुए अपनी फोटो शेयर की है.

फोटो में बाबिल ब्लू डेनिम, लाइट ब्लू जैकेट के साथ पिंक क्रॉप टॉप पहने पोज कर रहे हैं. साथ में उन्होंने व्हाइट शूज पहने हैं.

एक्टर के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. कई फैंस ने बाबिल को आइकन और लेजेंड तक बता दिया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक्सक्यूज मी सर आपको किसने इतना अच्छा दिखने को बोला?' दूसरे ने लिखा, 'क्रॉप टॉप की मेरी तरफ से हां है.'

वहीं कुछ यूजर्स को बाबिल का अंदाज पसंद नहीं आया. उन्होंने एक्टर को छपरी बताया और कहा की इरफान का बेटा होने पर उन्हें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

लेकिन ट्रोल्स को जवाब देने के लिए भी बाबिल के फैंस सामने आ गए हैं. फैंस का कहना है कि बाबिल का स्टाइल कुछ लोगों की 'मर्दानगी' पर चोट करता है, इसलिए वो एक्टर को बुरा बताने आ जाते हैं.

बाबिल, बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बड़े बेटे हैं. पिता के जाने के बाद वो पढ़ाई छोड़ फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' से बाबिल खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी थीं.