बाबिल खान के हाथ से गई फिल्म, एक्टिंग से लिया ब्रेक, बोले- जो कुछ भी हुआ...

17 May 2025

Credit: Babil Khan

पिछले दिनों बाबिल खान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पर आरोप लगाते नजर आए थे. वीडियो में बाबिल काफी रोते हुए दिख रहे थे.

बाबिल ने शेयर की पोस्ट

हालांकि, बाद में उनकी टीम की ओर से स्पष्ट किया गया था कि वो सेलेब्स की तारीफ कर रहे हैं, न कि उनपर इल्जाम लगा रहे हैं. 

अब बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. 

साथ ही बाबिल का कहना है कि उनके हाथ से एक फिल्म चली गई है. बाबिल ने लिखा- बहुत बार सलाह होने के बाद और इज्जत को देखते हुए साई राजेश सर और मैं जिस जर्नी पर साथ निकले थे, वो अब पूरी नहीं हो पाएगी. 

हम लोगों ने जिस तरह चीजों को प्लान किया था, वो नहीं हो रहा है. काफी सारी दिक्कतें सामने आ रही हैं. अभी के लिए मैं कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं. 

मैं साई राजेश सर को बधाई देना चाहता हूं और पूरी टीम को जो इस फिल्म पर साथ में काम करेगी. मैं जानता हूं कि हम दोनों के बीच बहुत प्यार है. 

हम दोनों ही ही जल्द भविष्य में मिलेगें. साथ में हम दोनों जल्द ही मैजिक क्रिएट करेंगे. बाबिल खान. बता दें कि बाबिल फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.