'मैं जल्द वहां रहूंगा, जहां आप हैं...' इरफान के नाम बेटे की पोस्ट, कर देगी इमोशनल

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर रहे इरफान खान को गुजरे 5 साल हो चुके हैं. आज उनकी 5वीं पुण्यतिथि है. ऐसे में पिता को बाबिल खान ने याद किया है. 

इरफान को बाबिल ने किया याद

इरफान के साथ बाबिल खान ने अपने बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों कूल डूड बने बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ एक्टर ने पिता के लिए एक कविता भी लिखी.

फोटो में इरफान और बाबिल दोनों ने काले चश्मे लगाए हुए हैं. दोनों साथ बैठकर कूल पोज कर रहे हैं. फोटो के कैप्शन में बाबिल खान ने लिखा, 'आपके साथ, आपके बिना. जिंदगी आगे बढ़ रही है.'

'मेरे साथ, मेरे बिना, मैं जल्द वहां रहूंगा. आपके साथ, आपके बिना नहीं. और हम साथ में भागेंगे, उड़ेंगे. झरनों से पानी पियेंगे, गुलाबी, नीला नहीं.'

बाबिल खान ने अंत में लिखा, 'मैं आपको बहुत जोर से गले लगाऊंगा, और मैं रोऊंगा. फिर हम हंसेंगे. जैसे हम हंसते थे. मुझे आपकी याद आती है.

फैंस और यूजर्स भी इरफान को याद कर रहे हैं. बहुत से यूजर्स का कहना है कि इरफान हमेशा उनके दिल में जिंदा रहेंगे. तो वहीं कई ने बाबिल को हिम्मत दी है.

बता दें कि इरफान खान का निधन न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लंबी जंग के बाद हुआ था. 29 अप्रैल 2020 में कोलन इन्फेक्शन के इलाज के बाद एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.